शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ मामले में SMC ने शिक्षक को की थी स्कूल से हटाने की मांग चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र के एक स्कूल में सहयोगी अध्यापिका क...
शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक सस्पैंड, पहले भी छात्रा से दुष्कर्म का दर्ज था केस
शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ मामले में SMC ने शिक्षक को की थी स्कूल से हटाने की मांग
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र के एक स्कूल में सहयोगी अध्यापिका के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक को सस्पैंड कर दिया है। इस बारे में स्कूल की तरफ से रिपोर्ट शिमला भेज दी गई है। अब जांच पूरी हाेने तक शिक्षक स्कूल में सेवाएं नहीं दे पाएगा। शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा उपनिदेशक की अगुवाई में जांच के लिए टीम का भी गठन किया था। जांच कमेटी ने स्कूल में जाकर जांच की। डेढ़ सप्ताह पूर्व इस बारे में शिक्षिका द्वारा पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ मामले में एसएमसी ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की थी।
एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ था दर्ज
आरोपी शिक्षक छुट्टी पर था, जिसे अब सस्पैंड कर दिया है। स्कूल के प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि शिक्षिका द्वारा छेड़छाड़ के आरोप के बाद शिक्षक को सस्पैंड कर दिया है। अब शिक्षा विभाग व पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व वर्ष 2017 में अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ था।