पति को फंदे से लटकता देख पत्नी की निकल गई चीख सलूणी तहसील के तहत कुठेड़ गांव डाकघर डियुर निवासी संजय कुमार (32) पुत्र हंसो सोमवार शाम को अपनी पत्नी...
पत्नी की सुबह नींद खुली तो फंदे पर झूलता दिखा पति
पति को फंदे से लटकता देख पत्नी की निकल गई चीख
सलूणी तहसील के तहत कुठेड़ गांव डाकघर डियुर निवासी संजय कुमार (32) पुत्र हंसो सोमवार शाम को अपनी पत्नी को उपचार के लिए किहार अस्पताल लेकर गया था। यहां से दोनों देर रात घर पहुंचे। इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चलती रही। इसके बाद दोनों सो गए लेकिन जब मंगलवार सुबह उसकी पत्नी की आंख खुली तो संजय कुमार फंदे पर झूल रहा था। पति को फंदे से लटकता देख उसकी चीख निकल गई। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को वहां बुलाया। इससे पहले कि वे उसे उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचा पाते, उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी
परिजनों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां पर फोरेंसिक एक्सपर्ट शव का पोस्टमार्टम करके बताएंगे कि आखिरकार महिला की पति की मौत कैसे हुई। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।