चने की दाल बनाने के लिए महिला ने खोला पैकेट तो उड़ गए होश, मिला मृत चूहा

महिला का दावा सरकारी डिपो से खरीदा पैकेट हिमाचल में सरकारी डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठते रहे हैं। इस बार हमीरपुर जिला के...

चने की दाल बनाने के लिए महिला ने खोला पैकेट तो उड़ गए होश, मिला मृत चूहा

चने की दाल बनाने के लिए महिला ने खोला पैकेट तो उड़ गए होश, मिला मृत चूहा

महिला का दावा सरकारी डिपो से खरीदा पैकेट

हिमाचल में सरकारी डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठते रहे हैं। इस बार हमीरपुर जिला के तहत सुजानपुर में चने की दाल के बंद पैकेट में मृत चूहे मिलने का मामला सामने आया है। सुजानपुर की चमियाना पंचायत में एक महिला ने जब खाना बनाने के लिए दाल का पैकेट खोला तो उसमें एक मृत चूहा मिला। मामले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक महिला की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह पैकेट सरकारी डिपो से खरीदा है। महिला की पहचान पिंकी देवी वार्ड नंबर तीन पंचायत चमियाना के रूप में हुई है। महिला का कहना है कि जब खाना बनाने के लिए दाल का पैकेट खोला तो उसमें एक मृत चूहा मिला।

उचित नियमानुसार कार्रवाई की मांग

इस दौरान अन्य महिलाएं भी वीडियो में दिखाई दी हैं। यह महिलाएं मृत चूहे मिलने के बाद सरकार को कोस रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दाल से स्वास्थ्य खराब होगा। व महिलाओं ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उचित गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करवाया जाए और मामले में उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाए ताकि जनता का स्वास्थ्य ठीक बना रहे। हालांकि विभाग इस तरह की कोई भी शिकायत ना मिलने की बात कह रहा है।