पानी के बिल के बाद बस किराये ने बढ़ाईं मुसीबतें

बैठक के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने सरकार की ओर से पानी के बिलों के बाद बस किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का किया विरोध  लक्ष्मण क्लब चंबा मे...

पानी के बिल के बाद बस किराये ने बढ़ाईं मुसीबतें

पानी के बिल के बाद बस किराये ने बढ़ाईं मुसीबतें

बैठक के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने सरकार की ओर से पानी के बिलों के बाद बस किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का किया विरोध 

लक्ष्मण क्लब चंबा में प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सहगल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान शहर, सुल्तानपुर, बालू, ओबड़ी, मुगला और अन्य क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रवासियों के अतिक्रमण को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने सरकार की ओर से पानी के बिलों के बाद बस किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का विरोध किया। सरकार ने पानी के बिलों और बस किराये में बढ़ोतरी कर गरीब जनता पर बोझ डाला है। उन्होंने सरकार से पानी बिलों और बस किराये में की बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। 

पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें दी श्रद्धांजलि 

काउंसिल के सदस्यों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर की सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया। साथ ही देश की सेवा में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण और सिकुड़ रही सड़कों को लेकर भी चिंता जताई। कहा कि अतिक्रमणकारियों ने हर जगह अपना कब्जा कर रखा है। इसका खामियाजा शहर में आने वाले लोगों समेत पैदल आवाजाही करने वाले लोगाें को भुगतना पड़ रहा है। काउंसिल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से शहर की सड़कों पर कब्जा जमाने वालों को खदेड़ने की मांग की है। बैठक में श्रीचंद नैयर, केवल ओहरी, प्रवीण पुरी, मुकेश, खुशाल बख्शी, हमिंद्र सेन, डॉ. ओमप्रकाश पुरी, हनिंद्र कपूर, वीएम महाजन, राजिंद्र चोपड़ा आदि मौजूद रहे।