दो दिन से पेड़ पर फंसे उल्लू को किया रेस्क्यू

दमकल विभाग की मदद लेकर रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों ने पेड़ पर फंसे उल्लू को सुरक्षित उतारा पेड़ पर पतंग की डोर से फंसे उल्लू को वन विभाग की रैपिड...

दो दिन से पेड़ पर फंसे उल्लू को किया रेस्क्यू

दो दिन से पेड़ पर फंसे उल्लू को किया रेस्क्यू

दमकल विभाग की मदद लेकर रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों ने पेड़ पर फंसे उल्लू को सुरक्षित उतारा

पेड़ पर पतंग की डोर से फंसे उल्लू को वन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने दमकल विभाग की मदद से रेस्क्यू किया। यह उल्लू दो दिन से पुलिस मैदान बारगाह के पास एक पेड़ पर पतंग की डोर के साथ फंसा था। इस वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था। वहां से गुजरने वाले लोगों को लगा कि वह उड़ नहीं पा रहा है तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने रैपिड रिस्पांस टीम को मौके पर भेजकर उल्लू को पेड़ से सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। टीम मौके पर पहुंची तो उनके लिए पेड़ पर चढ़ना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। उनकी सीढ़ी की मदद लेकर टीम के सदस्यों ने पेड़ पर फंसे उल्लू को सुरक्षित उतारा। डोर में फंसने के कारण उसे चोट भी लगी थी। इसके उपचार के लिए उसे पशु चिकित्सालय ले जाया गया। यहां उसके जख्मों का इलाज किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार ने बताया कि पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उल्लू को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।