बनीखेत बाजार में दुकानों, ढाबों व होटल में किया औचक निरीक्षण

श्रम निरीक्षक ऋषव चौधरी ने लोगों व बच्चों को बाल श्रम की बुराई के बारे में किया जागरूक  बाल विकास विभाग व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने बनीखे...

बनीखेत बाजार में दुकानों, ढाबों व होटल में किया औचक निरीक्षण

बनीखेत बाजार में दुकानों, ढाबों व होटल में किया औचक निरीक्षण

श्रम निरीक्षक ऋषव चौधरी ने लोगों व बच्चों को बाल श्रम की बुराई के बारे में किया जागरूक 

बाल विकास विभाग व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने बनीखेत व नजदीक क्षेत्र बाजार में दुकानों, ढाबों व होटलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। दुकानदारों व ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे नाबालिगों को घर, ढाबा, दुकान या फैक्टरी में काम पर न रखें। यदि कोई भी नाबालिगों से काम करवाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्रम निरीक्षक ऋषव चौधरी ने लोगों व बच्चों को बाल श्रम की बुराई के बारे में जागरूक किया गया।

बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान के तहत होटल, ढाबों व रैस्टोरैंट का किया निरीक्षण 

उन्होंने बताया कि अगर कोई बालकों से अपने प्रतिष्ठानों में काम करवाते पकड़ा जाता है तो कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत होटल, ढाबों व रैस्टोरैंट का निरीक्षक किया जा रहा है। वीरवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिग काम करता हुआ नहीं पाया गया। इस मौके पर श्रम निरीक्षक ऋषव चौधरी, जिला बाल संरक्षक इकाई से विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी माला शर्मा, परामर्श दाता स्नेह, बबीता, जिला बाल कल्याण समिति से नीरज बेहल, लविनंद्र, संजय कुमार व रेखा देवी उपस्थित रहे।