चलती HRTC की बस के खुले टायर, खाई में गिरने से बचे 35 सवार

टायर के बीच में लगी रॉड (रियल डिफेंसिव ट्यूब) का एक हिस्सा गया टूट  चंबा-भरमौर मार्ग पर होली-चंबा रूट की HRTC की चलती बस के पिछले टायर जांघी क...

चलती HRTC की बस के खुले टायर, खाई में गिरने से बचे 35 सवार

चलती HRTC की बस के खुले टायर, खाई में गिरने से बचे 35 सवार

टायर के बीच में लगी रॉड (रियल डिफेंसिव ट्यूब) का एक हिस्सा गया टूट 

चंबा-भरमौर मार्ग पर होली-चंबा रूट की HRTC की चलती बस के पिछले टायर जांघी क्षेत्र के पास खुल गए। हालांकि चालक ने अपनी सूझबूझ से बस रोक दी और इसमें सवार 35 सवारियां बाल-बाल बचीं। सड़क के नीचे गहरी खाई थी अगर बस अनियंत्रित होकर वहां गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार होली से चंबा आ रही यह बस जब जांघी के पास पहुंची तो उसकी टायर के बीच में लगी रॉड (रियल डिफेंसिव ट्यूब) का एक हिस्सा टूट गया। इसके टूटने से बस के पिछले एक साथ लगे दो टायर खुल गए। ऐसे में बस में बैठीं सवारियां घबरा गईं। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

बस खराब होने पर HRTC ने सवारियों को दूसरी बस भी नहीं भेजी

यात्री राज कुमार, हिना कुमारी, सुदेश कुमारी, किरण कुमारी और राजिंद्र कुमार का कहना है कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची। उन्हाेंने कहा कि बसों का अब जरा भरोसा नहीं है। हर मोड़ पर सरकारी बसों के पहिये थम जाते हैं। ऐसे में सवारियों की दिक्कतें बढ़ जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि बसों की कमी के चलते चंबा डिपो से दूसरी बस नहीं भेजी गई। ऐसे में सवारियां किसी जुगाड़ या फिर पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचीं। HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक शूगल सिंह का कहना है कि बस की ट्यूब का हिस्सा टूटने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। उस रोड की हालत बेहद खराब है। सवारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।