जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने ठेकेदार घरेलू गैस सिलिंडर से पेयजल पाइपों को वेल्डिंग करता पाया गया चम्बा शहर में 12 करोड़ की लागत...
घरेलू गैस सिलिंडर से की जा रही पेयजल पाइप की वेल्डिंग गैर कानूनी
जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने ठेकेदार घरेलू गैस सिलिंडर से पेयजल पाइपों को वेल्डिंग करता पाया गया
चम्बा शहर में 12 करोड़ की लागत से बिछाई जा रही पेयजल लाइन को जोड़ने के लिए घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमानुसार ऐसे कार्यों में घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हैरानी की बात है कि जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों ने दो दिन पहले ही इस पेयजल लाइन के कार्य का औचक निरीक्षण भी किया था। इस दौरान उनके सामने ठेकेदार घरेलू गैस सिलिंडर से पेयजल पाइपों को वेल्डिंग करता पाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसे ऐसा करने से नहीं रोका। खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग भी इस दिशा में कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां समय पर घरेलू गैस सिलिंडर नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं करोड़ों रुपये के कार्य लेने वाले ठेकेदार चंद पैसे बचाने के लिए घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल सड़क किनारे पेयजल पाइपों को जोड़ने में कर रहा है।
कंपनी पेयजल पाइप बिछाने के कार्य में घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल कर रही है
चंबा शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। साल खड्ड के पानी को फिल्टर कर शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जिस कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है, वह कंपनी पेयजल पाइप बिछाने के कार्य में घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल कर रही है। हैरानी इस बात की है कि इसको लेकर कोई भी विभाग कार्रवाई करने के लिए आगे नहीं आ रही है। सवाल यह भी उठता है कि बाहरी कंपनी को आखिरकार किस गैस एजेंसी ने बिना बुकिंग इस्तेमाल के लिए घरेलू गैस सिलिंडर दे दिए।