आईआरडीपी छात्रवृत्ति योजना के तहत खंडों से पहुंचे नाम पोर्टल पर चढ़ाने का काम शुरू पहली से पांचवीं कक्षा तक 500 और छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को...
जिले के 20 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
आईआरडीपी छात्रवृत्ति योजना के तहत खंडों से पहुंचे नाम पोर्टल पर चढ़ाने का काम शुरू पहली से पांचवीं कक्षा तक 500 और छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेंगे 700 रुपये
चंबा। जिला चंबा के बीस हजार विद्यार्थियों को आईआरडीपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने खंडों से पहुंचे नाम पोर्टल में अपलोड करने का कार्य शुरू कर दिया है। पहली से पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को पांच सौ और छठी से आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को सालाना सात सौ रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।
दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई विद्यार्थी इस योजना से लाभ लेने में छूटता है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल मुखिया की होगी। इस तरह के निर्देश जारी करने का विभागीय मकसद पात्र विद्यार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाना है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए।
जानकारी के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा तक करीब 12 हजार और छठी से आठवीं कक्षा तक आठ हजार पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि विभाग की ओर से स्कूलों से पात्र विद्यार्थियों की सूची मांगी गई थी। इसके आधार पर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। पोर्टल में पंजीकरण होने के बाद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की सौगात मिलेगी। कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ज्ञान चंद ने बताया कि बीस हजार विद्यार्थियों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। कहा कि वर्तमान में पोर्टल में पंजीकरण किया जा रहा है।