लोगों ने विभागीय अधिकारियों से की मांग, लेकिन समस्या जस की तस उपतहसील तेलका के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के 5 गावं में बिजली की आ...
भजोत्रा पंचायत के 5 गावं में 4 दिन से बिजली गुल
लोगों ने विभागीय अधिकारियों से की मांग, लेकिन समस्या जस की तस
उपतहसील तेलका के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के 5 गावं में बिजली की आपूर्ति बंद पड़ी हुई है। भजोत्रा पंचायत के: गरझिंडु-1, गरझिंडु-2, मिटेना, कुट व पधरोटू गावं में पिछले 4 दिन से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण यहाँ के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भजोत्रा के उपप्रधान कमलेश कुमार व स्थानीय निवासी चैन लाल, अनिल कुमार, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार, तिलक राज, रमेश कुमार, राकेश कुमार, चिनालु राम, सतीश कुमार, ज्ञाना राम व बिन्द्रो राम का कहना है कि पिछले 4 दिनों से गरझिंडु में लगा विद्युत् ट्रांसफार्म खराव होने के कारण उन्हें अँधेरे में रातें कटनी पड़ रही हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं लगभग होने वाली हैं ऐसे में बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही लोगों के मोबाइल फ़ोन चार्ज न होने के कारण भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने बिजली की समस्या के बारे में अधिकारियों से भी बात की है लेकिन समस्या अभी तक जस की तस है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द खराव ट्रांसफार्मर को ठीक करवा कर बिजली बहाल की जाए।