जड़ी-बूटियां निकालने गए व्यक्ति की पैर फिसलकर खाई में गिरने से मौत

औषधीय जड़ी-बूटियों की खोज में गए एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। हसन अली पुत्र बरकत अली गांव जनूह डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रहने वाले थे...

जड़ी-बूटियां निकालने गए व्यक्ति की पैर फिसलकर खाई में गिरने से मौत

जड़ी-बूटियां निकालने गए व्यक्ति की पैर फिसलकर खाई में गिरने से मौत

औषधीय जड़ी-बूटियों की खोज में गए एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। हसन अली पुत्र बरकत अली गांव जनूह डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रहने वाले थे।
पांगी पुलिस ने सिविल अस्पताल किलाड़ में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दिए बयान में अयूब खान, गुलशन और रफीक मोहम्मद ने बताया कि उनके साथ हसन अली पांगी घाटी में औषधीय जड़ी-बूटियों की तलाश करने गए थे।
मंगलवार सुबह सभी हिलुटवान की तरफ बढ़े। देर शाम को जड़ी-बूटियां निकालने के बाद सभी वापस आ गए, लेकिन हसन अली नहीं लौटे। उन्होंने उनकी तलाश शुरू दी। काफी देर तलाश करने के बाद उन्हें हसन अली खाई में अचेत अवस्था में पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वह चंद्रभागा नदी के पानी में करीब 150 मीटर आगे चरमासी धार के ट्रंड नाले में पड़े थे। अचेत अवस्था में हसन अली को किलाड़ अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत करार दिया। उधर, पुलिस ने मृतक के साथियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।