लोगों के लिए बड़ी राहत, बंटबारे पर लगी मुहर

छत्रेल व त्रेहड़ मुहाल की पंचायत अलग व सेरी व अंद्राल मुहाल की होगी अलग पंचायत  ग्राम पंचायत सेरी में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसकी अ...

लोगों के लिए बड़ी राहत, बंटबारे पर लगी मुहर

लोगों के लिए बड़ी राहत, बंटबारे पर लगी मुहर

छत्रेल व त्रेहड़ मुहाल की पंचायत अलग व सेरी व अंद्राल मुहाल की होगी अलग पंचायत 

ग्राम पंचायत सेरी में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सेरी पंचायत की प्रधान ज्योति ठाकुर ने किया। इस मौके पर सेरी पंचायत के विभाजन को लेकर चर्चा की गई। और सर्वसम्मति से सेरी पंचायत के विभाजन का प्रस्ताव पारित किया गया। बताते चलें कि सेरी पंचायत के कुल सात वार्ड है और लगभग 2400 आबादी है। इसके अलावा भौगोलिक क्षेत्र भी बहुत बड़ा है। ऐसे में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्रेल व त्रेहड़ मुहाल की पंचायत अलग व सेरी व अंद्राल मुहाल को अलग किया जाए।

सेरी व पंताह दो पंचायतें बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पारित

इस प्रकार सेरी व पंताह दो पंचायतें बनाई जाएं । ग्राम पंचायत सेरी की प्रधान ज्योति ठाकुर व उपप्रधान रमेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सेरी की दो पंचायतें बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसकी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इस दौरान लोगों को पता चलते ही अब उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी सालों पुरानी मांग पर मुहर लग गई है। इस मौके पर पंचायत सचिव चमन शर्मा व समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा करीब डेढ सौ ग्रामीण मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें