महीने बाद चकलू गांव के पास डैम में मिली रावी में कूदी युवती की लाश

शनिवार सवेरे लोगों ने चकलू में चमेरा जलाशय के किनारे एक युवती के शव को तैरता देख, जिसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी शहर के परेल पुल से रावी नद...

महीने बाद चकलू गांव के पास डैम में मिली रावी में कूदी युवती की लाश

महीने बाद चकलू गांव के पास डैम में मिली रावी में कूदी युवती की लाश

शनिवार सवेरे लोगों ने चकलू में चमेरा जलाशय के किनारे एक युवती के शव को तैरता देख, जिसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी

शहर के परेल पुल से रावी नदी में छलांग लगाकर गयव हुई युवती का शव शनिवार को करीब एक महीेने के पर उपरांत चकलू गांव के पास चमेरा जलाशय से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे लोगों ने चकलू में चमेरा जलाशय के किनारे एक युवती का शव तैरता देखा। इसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी गई। इसी बीच लापता युवती के परिजन भी ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पहुंच गए। 

पुलिस ने मृतका के पिता के ब्यान दर्ज कर परिजनों के आरोपों की जांच शुरू की 

पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने युवती के शव को जलाशय से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की पहचान लापता काजल के तौर पर की गई। पुलिस ने शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। पुलिस ने फिलहाल आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने चमेरा जलाशय से लापता युवती का शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतका के पिता के ब्यान दर्ज कर लिए गए है। पिता के आरोपों की जांच भी की जाएगी।

सात मार्च की सुबह 22 वर्षीय काजल घोल्टी स्थित घर से अचानक लापता हो गई थी 

कीडी पंचायत की बाइस वर्षीय काजल घोल्टी गांव के एक व्यक्ति के घर में बच्चे की देखभाल का कार्य करती थी। गत सात मार्च की सुबह घोल्टी स्थित घर से काजल अचानक लापता हो गई। इसी बीच पुलिस को परेल पुल से किसी युवती के रावी नदी में छलांग लगाने की सूचना भी मिली। इसी बीच काजल के परिजनों को उसके लातपा होने का पता चला। काजल के लापता होने पर पिता ने घोल्टी में पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से बेटी के गुम होने के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही रावी नदी में ग्रामीणों के सहयोग से बेटी की तलाश आरंभ कर दी। करीब तीन- चार दिनों तक पुलिस व दमकल विभाग के जवानों ने भी रावी नदी में सर्च आप्रेशन छेडे रखा, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान उपमंडलीय प्रशासन से सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम को भी युवती की तलाश हेतु बुलाया था।

बेटी के आत्मघाती कदम उठाने की जांच मांगी

काजल के पिता देवराज ने पुलिस को दिए ब्यान में बेटी के रावी नदी में कूदकर आत्मघाती कदम उठाने के मामले की निष्पक्ष जांच मांगी है। देवराज ने घोल्टी गांव के दंपत्ति से पूछताछ कर बेटी की मौत का सच सामने लाने को कहा है। देवराज का कहना है कि वह पहले भी डीसी व एसपी को बेटी के लापता होने और आत्मघाती कदम उठाने के मामले की जांच की मांग उठा चुके हैं। पुलिस ने देवराज के ब्यान दर्ज कर घटना की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया है।