डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी भले ही नगर परिषद का एरिया हो, लेकिन भारी बारिश के कारण नगर परिषद में मिलने वाली सुविधाओं की पोल उस समय खुली, जब पर्य...
पर्यटन नगरी डलहौजी में 15 घंटे तक बंद रही बिजली
डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी भले ही नगर परिषद का एरिया हो, लेकिन भारी बारिश के कारण नगर परिषद में मिलने वाली सुविधाओं की पोल उस समय खुली, जब पर्यटन नगरी में रहने वाले लोगों को 12 से 15 घंटे तक बिना बिजली रहना पड़ा।
कथलग, सुभाष चौक और पथरैनी में सोमवार दोपहर को गुल हुई बिजली मंगलवार दोपहर बाद बहाल हो पाई। इस कारण लोगों को बिना बिजली रहना पड़ा। कड़ाके की ठंड में लोग घरों में हीटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पाए। हालांकि, सैलानियों को ज्यादा परेशानी इसलिए नहीं हुई, क्योंकि होटलों में बिजली गुल होने पर संचालकों ने जेनरेटर चलाकर बिजली की अस्थायी व्यवस्था कर दी थी। स्थानीय लोगों में हंसराज, केवल कुमार, सुरेंद्र, भाग चंद, रवि कुमार और सुनील ने बताया कि पर्यटन नगरी डलहौजी देश-विदेश के सैलानियों का घूमने के लिए आते हैं। डलहौजी का नाम विश्व के मानचित्र पर दर्ज है। ऐसे पर्यटन स्थल में बिजली सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था उचित होनी चाहिए, लेकिन दो दिन से हो रही बारिश के कारण पर्यटन नगरी में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई तो वहीं स्थानीय लोगों को अन्य असुविधाओं का भी सामना करना पड़ा।
उधर, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने बताया कि मूसलाधार बारिश और अंधड़ के चलते कई जगह बिजली के तार टूटने और ट्रांसफार्मरों में खराबी आने से इस प्रकार की नौबत पेश आई है। बहरहाल, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने अपने स्तर पर कार्य आरंभ करवा कर बिजली सप्लाई को सुचारू करवा दिया गया है।