भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अमृतसर को छोड़ शेष रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दिया है। बीते दिनों बदलते हालात और सवा...
अमृतसर छोड़कर परिवहन निगम के शेष रूट बहाल
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अमृतसर को छोड़ शेष रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दिया है। बीते दिनों बदलते हालात और सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने चंबा के पठानकोट, इंदौरा और दिल्ली रूटों को मर्ज किया था। इसके बाद रूटों पर दो से तीन के बजाय एक या दो बसें ही सवारियों की सहूलियत के लिए रूटों पर भेजी गईं। इतना ही नहीं, प्रबंधन की ओर से पठानकोट से होकर लंबे रूटों पर जाने वाली बसों को पठानकोट जाने के बजाय लाहडू से दूसरे रूट के जरिये अपने निर्धारित स्थान तक भेजा। अब हालात सामान्य होने और सीजफायर के बाद महज अमृतसर रूट को शेष छोड़कर अन्य रूटों पर पहले की तर्ज पर बस सेवा को बहाल कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से एडवाइजरी जारी की जाती रही। अब हालात सामान्य होने पर अमतृसर रूट को छोड़ शेष अन्य मर्ज किए रूटों को पहले की तरह ही बहाल कर दिया है। इससे बाहरी राज्य और जिलों में शिक्षा अर्जित कर रहे विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों ने राहत की सांस ली है।
एचआरटीसी चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि अमृतसर रूट को छोड़कर शेष रूट पठानकोट, इंदौरा और दिल्ली पहले की तरह ही बहाल कर दिए हैं।