पाक की हुई तगड़ी फजीहत, सीजफायर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

संजय कुमार का कहना है कि सीजफायर एक सकारात्मक कदम है। हालांकि पाकिस्तान पर इतनी जल्दी एतबार करना उचित नहीं होगा। भारत को फिलहाल सर्तक रहकर हर स्थिति प...

पाक की हुई तगड़ी फजीहत, सीजफायर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

पाक की हुई तगड़ी फजीहत, सीजफायर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

संजय कुमार का कहना है कि सीजफायर एक सकारात्मक कदम है। हालांकि पाकिस्तान पर इतनी जल्दी एतबार करना उचित नहीं होगा। भारत को फिलहाल सर्तक रहकर हर स्थिति पर नजर रखनी होगी। गत रात भी पाकिस्तान द्धारा सीजफायर के उल्लघंन की खबरें सामने आई हैं।

भारत को सीमाओं पर रहना होगा चौकस

सुरिंद्र कौशल का कहना है कि पाकिस्तान ने वर्ष 1971 की जंग जैसी हालात न होने के डर से सीजफायर पर हामी भरी है। पाकिस्तान बिना किसी शर्त के भारत के आगे झुका है। उन्होंने कहा कि भारत को अभी तक सीमाओं पर चौकस रहकर पाकिस्तान की हरेक गतिविधि पर नजर रखनी होगी।