तूफान की चपेट में पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट भडक़ी आग

ग्राम पंचायत पंचायत कुडणु के कुठेहड़ गांव में बुधवार दोपहर बाद तेज तूफान की चपेट में पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से एसडीएम भटिय...

तूफान की चपेट में पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट भडक़ी आग

तूफान की चपेट में पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट भडक़ी आग

ग्राम पंचायत पंचायत कुडणु के कुठेहड़ गांव में बुधवार दोपहर बाद तेज तूफान की चपेट में पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से एसडीएम भटियात के आवास के समीप अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते अचानक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद एसडीएम भटियात के समीप एक पेड़ उखडक़र ट्रांसफार्मर पर आ गिरा। इससे तारों में हुए शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैलते हुए एसडीएम आवास के नजदीक पहुंच गई। इस पर एसडीएम पारस अग्रवाल ने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम के एसएओ कमलेश, एलएफएम सुफल राम, फायरमैन सागर सिंह, गृहरक्षक रमेश कुमार जीवन सिंह व चालक कमल सिंह ने मौके पर पहुंचकर कर आग पर काबू पाया। आग के काबू में आने के बाद ही लोगों राहत की सांस ली। उधर, एसडीएम भटियात पास अग्रवाल का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग की इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।