चुवाड़ी में अग्रवाल संज एंड अग्रवाल इंटरप्राइजेज के शोरूम में अचानक लगी आग उपतहसील ककीरा की ग्राम पंचायत ककीरा-जरेई के मुख्य मार्ग पर टाली मोड़ के...
शोरूम में लगी आग, 40 लाख रुपए राख
चुवाड़ी में अग्रवाल संज एंड अग्रवाल इंटरप्राइजेज के शोरूम में अचानक लगी आग
उपतहसील ककीरा की ग्राम पंचायत ककीरा-जरेई के मुख्य मार्ग पर टाली मोड़ के पास मंगलवार रात आग लगने से शोरूम जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में करीब चालीस लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने प्रभावित शोरूम मालिक को 35 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। अग्रवाल संज एंड अग्रवाल इंटरप्राइजेज के शोरूम में अचानक आग लग गई। शोरूम से आग की लपटें उठती देख मालिक प्रमोद मित्तल ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही बनीखेत व चुवाड़ी से दमकल विभाग की टीमें वाहन सहित मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने बताया कि प्रभावित शोरूम संचालक को फौरी राहत प्रदान कर दी गई
शोरूम संचालक प्रमोद मित्तल ने बताया कि आग की इस घटना में वुडन फर्नीचर हर इलेक्ट्रॉनिक आईट्म्स, मैटर्स, बेडसीट, रजाई, कंबल, अलमीरा, लेडीज और जेंट्स सूट, फैंसी पर्दे, सोफा सैट, डाइनिंग टेबल, गीजर, गोदरेज की अलमीरा के अलावा प्लास्टिक की कुर्सियां हर प्रकार के फैंसी आइटम जल गए हैं। इसके अलावा लैपटॉप और दुकान के जरूरी कागजात व लगभग 40 हजार रुपए नकदी भी जल गई। नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने बताया कि प्रभावित शोरूम संचालक को फौरी राहत दे दी गई है।