चम्बा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में भड़की आग

आग की इस घटना में मरीजों की फाइलों का रिकॉर्ड जल गया पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में मरीजों के वार्ड के साथ अचानक आग भड़क गई।...

चम्बा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में भड़की आग

चम्बा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में भड़की आग

आग की इस घटना में मरीजों की फाइलों का रिकॉर्ड जल गया

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में मरीजों के वार्ड के साथ अचानक आग भड़क गई। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मेडिकल कॉलेज में पहुंच चौथी मंजिल में भड़की आग को बुझाया। गनीमत यह रही कि आग को अस्पताल में फैलने से पहले ही बचा लिया गया। आग की इस घटना में मरीजों की फाइलों का रिकॉर्ड जल गया है, जबकि अन्य सामान को बचा लिया गया है। यह घटना सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की है। वार्ड के साथ आग भड़कने की सूचना मिलते ही वहां तैनात स्टाफ में अफरातफरी मच गई। स्टाफ को देखकर मरीज भी अपने बिस्तर से उठ गए। स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही चंद मिनटों में दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की टीम में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों में फायरमैन किशोरी लाल, अरुण कुमार, सुरेश कुमार और चालक जोगिंदर सिंह शामिल रहे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने चौथी मंजिल में फैली आग को बुझाया। 

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी

यदि आग बेकाबू होकर पूरे अस्पताल में फैल जाती तो जान माल का काफी नुकसान भी हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने समय पर आग को बुझाकर बड़ी घटना होने से बचा ली। इस घटना में करीब तीन हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। दो करोड़ की संपत्ति को समय पर आग बुझाकर बचा लिया गया। मेडिकल कॉलेज की पहली से चौथी मंजिल तक विभिन्न वार्डों में 200 से अधिक मरीज उपचाराधीन रहते हैं। इन मरीजों के साथ उनके तीमारदार भी रहते हैं। अस्पताल में दर्जनों कर्मचारी काम करते हैं। ये अस्पताल में आग लगने से खतरे में आ सकते थे। फिलहाल, अस्पताल में लगी आग को बुझा दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में आग लगी थी। जिसे दमकल विभाग की टीम ने समय रहते बुझा दिया।