हो जाओ तैयार, बंपर भर्तियां ला रही सरकार, जल शक्ति विभाग में 5000, वन विभाग में 2261, शिक्षा विभाग में 6000 पद भरे जाएंगे

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनेहरा मौका हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नौकरियों का सूखा खत्म होने वाला है। राज्य में जल शक्ति, वन और शिक्षा विभाग समेत अन्य...

हो जाओ तैयार, बंपर भर्तियां ला रही सरकार, जल शक्ति विभाग में 5000, वन विभाग में 2261, शिक्षा विभाग में 6000 पद भरे जाएंगे

हो जाओ तैयार, बंपर भर्तियां ला रही सरकार, जल शक्ति विभाग में 5000, वन विभाग में 2261, शिक्षा विभाग में 6000 पद भरे जाएंगे

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनेहरा मौका

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नौकरियों का सूखा खत्म होने वाला है। राज्य में जल शक्ति, वन और शिक्षा विभाग समेत अन्य में बंपर नौकरियों का अवसर युवाओं को मिलेगा। राज्य चयन आयोग के गठन के बाद सरकार ने जिन पोस्ट कोड पर कोई केस नहीं है उनके परिणाम घोषित करने की भी तैयारी कर ली है। प्रदेश में नौकरियों की बात करें तो वन मित्र के तौर पर 2061 पदों को भरा जाएगा, जबकि 100 पद वनरक्षकों के भी भरे जाने है। इसके अलावा जल शक्ति विभाग में मल्टीटास्क वर्करों के 5000 पद भी जल्द ही भरे जाएंगे। सरकार ने पहले ही बजट में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती का जिक्र किया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए वाटर रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट बिल लाने की बात कही थी। उद्योग मंत्री हर्षबर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इन सभी भर्तियों को एक साथ शुरू करेगी।

गौरतलब है कि हमीरपुर चयन आयोग के भंग होने के बाद प्रदेश में बहुत सी भर्तियों के परीक्षा परिणाम फंस गए थे। इन परिणामों के सामने न आने की वजह से राज्य सरकार को भी आवेदकों के रोष का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब राज्य सरकार ने बड़ा फैसला उन पदों को लेकर कर दिया है, जो बिना किसी जांच के फंसे हुए है। इस क्रम में छह हजार शिक्षकों के पद मंजूर किए गए है। राज्य चयन आयोग और पब्लिक सर्विस कमीशन को परीक्षा आयोजित करने बारे पत्र भेजा गया है। आयुर्वेद विभाग में 143 डाक्टरों की नियुक्ति अभी तक हो चुकी है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें