वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथेड में शिवानी ने 90.4% अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के प...
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथेड में भी पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाजी
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथेड में शिवानी ने 90.4% अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया
स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथेड में फिर लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया है। अथेड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कुल 40 विद्यार्थियों में से उत्तीर्ण हुए 31 विद्यार्थियों में प्रथम स्थान शिवानी ने 90.4% अंको के साथ प्राप्त किया जिसमें द्वितीय स्थान रीता देवी 86.2% के साथ व तृतीय स्थान काजल कुमारी ने 85.8% अंको के साथ प्राप्त किया। बेपोज टेक्नोलॉजी कंपनी 12वीं कक्षा पास कर चुके सभी बच्चों को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है जबकि 12वीं कक्षा में असफल हुए बच्चों को बिन हताश हुए एक बार फिर से कोशिश करने के लिए प्रेरित करती है जैसा कि विन्सटन चर्चिल ने कहा है कि असफल होने पर भी उत्साह न खोना ही सफलता है।