विभागीय नोटिस मिलने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर रेत-बजरी और गृह निर्माण सामग्री को हटाना शुरू किया तेलका-चंबा मुख्य मार्ग के किनारे रेत-बजरी, पत्थ...
तेलका-चंबा मार्ग पर लगे रेत-बजरी के ढेर, PWD ने सड़क किनारे सामग्री रखने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर नोटिस किये जारी
विभागीय नोटिस मिलने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर रेत-बजरी और गृह निर्माण सामग्री को हटाना शुरू किया
तेलका-चंबा मुख्य मार्ग के किनारे रेत-बजरी, पत्थर और गृह निर्माण सामग्री के लगाए ढेरों को हटाने की मुहिम शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे यह सामग्री रखने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर नोटिस जारी किए थे। उधर, विभागीय नोटिस मिलने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर रेत-बजरी और गृह निर्माण सामग्री को हटाना शुरू कर दिया है।
सड़क किनारे लगे रेत बजरी के ढेर से कई बार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हुए
तेलका-चंबा मुख्य मार्ग पर बजमोता और बोठी नामक स्थान पर रेत-बजरी के ढेर लगे थे। मार्ग पर कई जगह रेत-बजरी समेत गृह निर्माण सामग्री लंबे समय से पड़ी थी। इसे हटाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। रेत-बजरी और अन्य गृह निर्माण सामग्री के ढेरों के कारण मार्ग भी संकीर्ण हो चुका है। दोनों ओर से वाहन एक ही समय में आने पर चालकों को पास देने के लिए पीछे जाना पड़ता है। सड़क किनारे रखी रेत-बजरी से दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानियां हो रही थीं। कई बार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी के पास पहुंचीं शिकायतों के आधार पर विभाग ने ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस मिलने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर रेत और बजरी सहित अन्य गृह निर्माण सामग्री को उठाना शुरू कर दिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुमुद उपाध्याय ने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद अब लोग अपने स्तर पर रेत-बजरी और गृह निर्माण सामग्री हटाने में जुट गए हैं। अब मार्ग से होकर आवाजाही करने वालों को परेशानियां नहीं उठानी पड़ेंगी।