सरकारी और निजी कालेजों में छात्रों को सीट मेरिट के आधार पर दी जाएगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि...
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2023-25 के लिए 19 सितंबर को बीएड की श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी करेगा, 22 सितम्बर से काउंसिलिंग शुरू होगी
सरकारी और निजी कालेजों में छात्रों को सीट मेरिट के आधार पर दी जाएगी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि सत्र 2023-25 के लिए 19 सितंबर को बीएड की श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद 22 सितंबर से बीएड की काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। इसमें एचपीयू और एसपीयू के कालेज शामिल है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की अध्यक्षता में बीएड केंद्रीय कार्रवाई कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि सरकारी और निजी कालेजों में छात्रों को सीट मेरिट के आधार पर दी जाएगी। काउंसिलिंग करने के लिए छात्रों को 500 रुपए शुल्क के साथ फार्म भरना होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने और कालेज मिलने के बाद छात्रों को कालेज में जाकर डाक्यूमेंट वेरिफाई करवाने होंगे। वहीं, स्पोट्र्स कोटे के तहत भरी जाने वाली सीटों की काउंसिलिंग डीएसडब्ल्यू में होगी। इसके लिए छात्रों को निर्धारित तिथि में एचपीयू आना होगा। इस बार बीएड का सत्र काफी देरी से चल रहा है। बीएड की केंद्रीय कार्रवाई बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार विवि बीएड की काउंसिलिंग 50 दिनों की बजाए 35 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। एचपीयू की ये काउंसिलिंग संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रदेश में 75 बीएड कालेजों में करीब 8500 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई है।
बीएड रोस्टर में बदलाव से देरी, 20 हजार छात्रों को राहत
आमतौर पर बीएड के नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया सितंबर के पहले हफ्ते तक पूरी हो जाती थी, लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया देरी से हो रही है। इसकी मुख्य वजह अभी तक श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी न होना है। दरअसल, सरकार ने इस साल से बीएड के लिए रोस्टर में बदलाव किया है। इसको निकालने में सरकार ने काफी समय लगा दिया। एचपीयू की ओर से बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए पहली जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली गई थी और इसका परिणाम 15 जुलाई को घोषित भी कर दिया था। मगर प्रदेश सरकार की ओर से आरक्षण रोस्टर जारी न होने से बीएड की प्रवेश प्रक्रिया अटक गई। करीब एक महीना इंतजार करने के बाद विवि ने 29 अगस्त को एचपीयू की ईसी बैठक में आरक्षण रोस्टर मंजूरी दी। इसके बाद विवि ने नए रोस्टर के मुताबिक ईआरपी ऑनलाइन सिस्टम में बीएड प्रवेश के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट किया। सॉफ्टवेयर के अपडेट होने से 20 हजार विद्यार्थियों को राहत मिली है।
इग्रू के जुलाई सत्र के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट 20 तक करें आवेदन
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित सभी कोर्सेज के लिए नए प्रवेश/री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in, ignouadmission. samarth. edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को दिए गए प्रारूप में वैध दस्तावेज अपलोड करने के बाद 200 रु, के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण शुल्क की निर्धारित राशि जमा करनी होगी। वे इग्नू जुलाई सत्र के नए प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध सभी महत्त्वपूर्ण निर्देशों की जांच कर सकते हैं। आवेदन तिथि बढ़ाने के संबंध में नोटिस भी जारी की गई है।