बिजली उपभोक्ताओं ने 15 दिन में बिल जमा नहीं करवाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन

विद्युत उपमंडल धरवाला के तहत उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड ने कसा शिकंजा बिजली बिल जमा न करवाने पर विद्युत उपमंडल धरवाला के तहत उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने...

बिजली उपभोक्ताओं ने 15 दिन में बिल जमा नहीं करवाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन

बिजली उपभोक्ताओं ने 15 दिन में बिल जमा नहीं करवाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन

विद्युत उपमंडल धरवाला के तहत उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड ने कसा शिकंजा

बिजली बिल जमा न करवाने पर विद्युत उपमंडल धरवाला के तहत उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। बिजली बोर्ड ने 120 विद्युत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जरिये बोर्ड ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 15 दिन के भीतर बिजली बिल उपभोक्ता जमा नहीं करवाते हैं तो उनके कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि निकलवाना है, जिससे बिजली बोर्ड को किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।

तीन माह से बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस

जानकारी के अनुसार बोर्ड ने एक हजार से अधिक और लगातार तीन माह से बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस दिए हैं। इनके पास करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि बिजली बिल के रूप में फंसी है। हालांकि, इस बारे में बोर्ड ने कई बार हिदायत जारी की है, मगर उपभोक्ताओं की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। बहरहाल, अब बोर्ड ने नोटिस जारी कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अगर उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर कनेक्शन कटते हैं तो उपभोक्ताओं को 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क बिजली बिल के साथ देना होगा। इसके बाद भी उनका कनेक्शन दोबारा बहाल किया जाएगा। बिजली बोर्ड धरवाला के सहायक अभियंता रंजीत शर्मा ने बताया कि 120 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर बिल जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर उपभोक्ता ऐसा नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी किए जाएंगे।