फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने से पहले 2 से 3 दुकान व उसके अंदर रखा कबाड़ हुआ राख खैरी क्षेत्र के समलेऊ बाजार में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई।...
समलेऊ बाजार में कबाड़ की दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का नुक्सान
फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने से पहले 2 से 3 दुकान व उसके अंदर रखा कबाड़ हुआ राख
खैरी क्षेत्र के समलेऊ बाजार में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार अजय कुमार उर्फ सनी पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार कबाड़ी का काम करता है। उसने बताया कि वीरवार रात करीब 9 बजे दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस विभाग व फायर ब्रिगेड से संपर्क करके सहायता मांगी लेकिन आग को काबू नहीं कर पाए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक 2 से 3 दुकान व उसके अंदर रखा कबाड़ राख हो चुका था।
प्रारंभिक जांच से पत्ता चला कि आग बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी
इस घटना से अजय कुमार को करीब 2 लाख रुपए तक का नुक्सान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। खैरी थाना के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मुस्तैदी व फायर ब्रिगेड के समय पर उपलब्ध हो जाने से बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बाजार में कई ऐसी दुकानें हैं जो एक-दूसरे से सटी हुई हैं व काफी सारे होटल व ढाबे हैं जहां पर गैस सिलैंडर भी हैं। इन सभी को आग से बचा लिया गया है।