नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर तक आवेदन पत्र और फ...
सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी पढ़ाई करने का मौका, छठी कक्षा से होगी एडमिशन, करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर तक आवेदन पत्र और फीस जमा कर सकते हैं।
देश के सभी सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में सीट ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन की मेरिट से मिलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर तक आवेदन पत्र और फीस जमा कर सकते हैं, जबकि सैनिक स्कूल में दाखिले की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को होगी। इस बार खास बात यह है कि छात्रों के साथ अब छात्राएं भी इन स्कूलों में पढ़ाई कर सकती हैं।
रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को दी मंजूरी
एनटीए की वरिष्ठ परीक्षा निदेशक डॉ. साधना पराशर की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में दाखिला ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन से मिलेगा। नौंवी में यदि कोई सीट उपलब्ध होगी तो दाखिला मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने पिछले दिनों 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी है, जोकि एनजीओ, प्राइवेट स्कूल और राज्य सरकार के सहयोग से चलाए जाएंगे। नए सैनिक स्कूल भी सैनिक स्कूल सोसाइटी का ही एक हिस्सा होगा। पुरानों के साथ-साथ नए मंजूर सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024 यानी अगले वर्ष इसी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन से दाखिला होगा। इस प्रकार देशभर में रक्षा मंत्रालय के अधीन कुल 51 सैनिक स्कूल हो चुके हैं। इनमें अगले वर्ष दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है।
सैनिक स्कूल एंट्रेस की परीक्षा 186 शहरों में आयोजित होगी
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन के लिए देशभर के 186 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान सूची में से मनपसंद शहर और परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र में बार-बार बदलाव नहीं किया जा सकता है, इसलिए वह शहर और परीक्षा केंद्र का चयन अच्छे से घर के आसपास का करें, ताकि परीक्षा में समय से पहुंचा जा सके।
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे
छठी और नौंवी कक्षा की परीक्षा पेन और पेपर यानी ओएमआर शीट आधारित होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, यानी एक प्रश्न के नीचे चार विकल्प होंगे, छात्र को उसमें से सही उत्तर चुनना होगा।
सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं कक्षा में आवेदन से पहले आयु सीमा जरुरी जांचें
सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं कक्षा में दाखिला आवेदन पत्र भरने से पहले आयु सीमा अवश्य जांच लें। छठी में दाखिले के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष की होगी चाहिए, जबकि नौवीं में दाखिले के लिए आयु 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा शुल्क
प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए सामान्य, डिफेंस पर्सनल और एक्स सर्विसमैन, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 650 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये की फीस जमा करवानी पड़ेगी। फीस जमा करने का आखिरी मौका 16 दिसंबर की रात 11.50 मिनट तक रहेगा।