किसी गतिविधि के चलते वायु सेना ने आम लोगों का प्रवेश किया वर्जित पर्यटन स्थल खज्जियार और डलहौजी के बीच स्थापित पोहलानी माता में पांच दिन तक श...
पोहलानी माता मंदिर में पांच दिन नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु
किसी गतिविधि के चलते वायु सेना ने आम लोगों का प्रवेश किया वर्जित
पर्यटन स्थल खज्जियार और डलहौजी के बीच स्थापित पोहलानी माता में पांच दिन तक श्रद्धालु और पर्यटक नहीं जा पाएंगे। लक्कड़ मंडी से पोहलानी माता मंदिर को जाने वाले मार्ग को वायु सेना ने बंद कर दिया है। पांच दिन तक वहां वायु सेना अपनी गतिविधि करेगी। लक्कड़ मंडी से लेकर पाेहलानी माता मंदिर तक सारी भूमि वायु सेना की है। यह मार्ग भी उनके ही अधीन आता है। ऐसे में वहां पर पांच दिन के लिए किसी गतिविधि के लिए वायु सेना ने आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया है। यही वजह है कि पोहलानी माता का मंदिर मंगलवार को सूना नजर आया जबकि इस मंदिर में पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। डलहौजी से खज्जियार जाने वाले पर्यटक लक्कड़ मंडी से होते हुए पोहलानी माता मंदिर भी अवश्य जाते हैं।