हिमाचल प्रदेश पर मौसम मेहरबान हुआ है और प्रदेश में डेढ़ महीने फिर से झमाझम बारिश हुई. गुरुवार को मंडी, कुल्लू, शिमला सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ...
बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, भारी ओलावृष्टि से बागवानों के निकले आंसू, सेब की फसल तबाह
हिमाचल प्रदेश पर मौसम मेहरबान हुआ है और प्रदेश में डेढ़ महीने फिर से झमाझम बारिश हुई. गुरुवार को मंडी, कुल्लू, शिमला सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे. हालांकि, ओलावृष्टि से प्रदेश के बाग
वानों को भारी नुकसान हुआ है और सेब की फसल पर खासा असर हुआ है. मौसम विभाग ने 11 अप्रैल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर, अब प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम ने करवट ली. इस दौरान कुल्लू में बारिश और ओले गिरे. बंजार उपमंडल में ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में किसानों और बागवानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के कारण नाशपाती, प्लम, खुरमानी, सेब की फ्लावरिंग और मटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. बंजार उपमंडल के प्रभावित किसानों और बागवानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है