बाजार में प्याज हुआ 80 रुपए किलो प्रदेश में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी एजैंसी नैफेड द्वारा ही सब्जी मंडियों में महंगे दामों में...
हिमाचल में रुलाने लगा प्याज, एक दिन में ही 10 रुपए बढ़ गए दाम
बाजार में प्याज हुआ 80 रुपए किलो
प्रदेश में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी एजैंसी नैफेड द्वारा ही सब्जी मंडियों में महंगे दामों में प्याज की आपूर्ति की जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि मंडियों में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में प्याज के दाम दोगुने बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी में रविवार को प्याज के रेट 60 रुपए प्रतिकिलो तक हो गए हैं, जबकि बाजार में प्याज की कीमत बढ़ कर 80 रुपए प्रतिकिलो तक हो गई है। प्याज के दामों में जिस तरह से बढ़ौतरी देखने का मिल रही है, उससे लग रहा है कि एक-दो दिनों में ही प्याज के दाम 100 रुपए प्रतिकिलो हो जाएंगे।
स्टोरों से हो रही प्याज की आपूर्ति
सोमवार को जहां सोलन सब्जी मंडी में प्याज के दाम 28 रुपए प्रति किलो थे जो मंगलवार को बढ़कर 35 रुपए किलो हो गए। बुधवार को यह दाम बढ़कर 37 रुपए, वीरवार को 40 रुपए, शुक्रवार को 45 रुपए तो शनिवार को यह दाम बढ़कर 50 रुपए हो गए। रविवार को सोलन सब्जी मंडी में प्याज के रेट 60 रुपए प्रतिकिलो हो गए। बताया जा रहा है कि नासिक में प्याज का सीजन खत्म हो गया है। स्टोरों से अब प्याज की आपूर्ति हो रही है। नैफेड के माध्यम से मंडियों में प्याज की आपूर्ति की जा रही है। इसके बावजूद दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढऩे की संभावना है। मार्कीट कमेटी के सचिव डाॅ. आरके शर्मा ने बताया कि सोलन सब्जी मंडी में प्याज की आपूर्ति नैफेड के माध्यम से की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से प्याज के दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।
टमाटर के दामों में भी उछाल
सोलन सब्जी मंडी में प्याज के बाद अब टमाटर के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले तीन-चार दिनों में टमाटर के दामों में करीब 300 रुपए प्रति क्रेट बढ़ौतरी हो गई है। सोलन सब्जी मंडी में नासिक का टमाटर जहां 720 रुपए क्रेट था वहीं लोकल टमाटर सोलन सब्जी मंडी में 400 रुपए प्रति क्रेट से लेकर 850 रुपए प्रति क्रेट रहा। सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में जिस तरह से बढ़ौतरी चली हुई है, उससे लग रहा कि आने वाले दिनों में टमाटर के दाम 1000 रुपए प्रति क्रेट तक पहुंच जाएंगे। 15 अगस्त के बाद से टमाटर के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी