चम्बा में चुवाड़ी से जोत तक सड़क किनारे लगे मलबे के ढेर

सड़क किनारे मलबे के ढेर लगने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी बरसात के दौरान चुवाड़ी से जोत तक जगह-जगह सड़क किनारे मलबे के ढेर लगे हैं। बीते ए...

चम्बा में चुवाड़ी से जोत तक सड़क किनारे लगे मलबे के ढेर

चम्बा में चुवाड़ी से जोत तक सड़क किनारे लगे मलबे के ढेर

सड़क किनारे मलबे के ढेर लगने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी

बरसात के दौरान चुवाड़ी से जोत तक जगह-जगह सड़क किनारे मलबे के ढेर लगे हैं। बीते एक माह से लोक निर्माण विभाग इस मलबे को नहीं हटा पाया है। लोगों ने कई बार विभाग से इस मामले को उठाया है। सड़क किनारे मलबे के ढेर लगने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इन दिनों रोजाना मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। श्रद्धालुओं को यहां जाम में फंसना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग जिले से बाहर निकलने के लिए दूसरा मार्ग है। यहां मलबे के ढेर समय से हटा देने चाहिए, क्योंकि अन्य मार्गों की अपेक्षा यह मार्ग सर्पीला है। कहा कि वर्तमान में प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा चल रही है और लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग पर गंभीरता से कार्य करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। कहा कि रोजाना दर्जनों सरकारी और निजी बसें चलती हैं। 

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने कहा कि चुवाड़ी से जोत तक का मलबा जल्द हटा दिया जाएगा

इसके अलावा पर्यटक, आपातकालीन वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसके साथ ही यह मार्ग अधिक ऊंचाई वाला मार्ग है। इस वजह से छोटी सी लापरवाही बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकती है। लोगों में संजीव बेदी, नवीन शर्मा, तिलक पुरी, अजय ठाकुर, दर्पण शर्मा, राजीव गुप्ता, सुनील ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग चुवाड़ी से सड़क किनारे लगे मलबे के ढेर को हटाने की मांग उठाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने कहा कि यह मामला ध्यान में है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गिरा मलबा हटा दिया है। चुवाड़ी-जोत तक मलबा भी जल्द हटा दिया जाएगा।