वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत चंबा में 355 करोड़ रुपये खर्च

वित्त वर्ष 2024-25 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चंबा जिले में करीब 355 करोड़ रुपये विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर...

वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत चंबा में 355 करोड़ रुपये खर्च

वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत चंबा में 355 करोड़ रुपये खर्च

वित्त वर्ष 2024-25 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चंबा जिले में करीब 355 करोड़ रुपये विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए गए। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 1,46,251 जॉब कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 70,57,308 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग की सराहना की। उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सस्टेनेबल असेट्स (टिकाऊ परिसंपत्तियों) के निर्माण कार्यों को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी सप्ताह में कम से कम दो दिन पंचायत स्तर पर निरीक्षण करें ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने फील्ड स्तर पर स्थानीय पंचायती राज कर्मियों व प्रतिनिधियों को जवाबदेही के साथ कार्य करने को कहा और चेताया कि नकारात्मक रवैये से जुड़ी घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाया जाए। साथ ही, सक्सेस स्टोरीज़ तैयार कर उन्हें प्रचारित करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला योजना मद और आपदा प्रबंधन के तहत किए गए कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द भेजने और लंबित धनराशि की वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।