खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार, बढ़ी चहल पहल

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों से खज्जियार आए पर्यटक  पर्यटन स्थल खज्जियार शनिवार को पर्यट...

खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार, बढ़ी चहल पहल

खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार, बढ़ी चहल पहल

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों से खज्जियार आए पर्यटक 

पर्यटन स्थल खज्जियार शनिवार को पर्यटकों से गुलजार रहा। सुबह से शाम तक झील मैदान में सैलानियों की चहलपहल बनी रही। मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों के पर्यटक खज्जियार का रुख कर रहे हैं। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खज्जियार अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और हरी-भरी वादियों के कारण पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। इस समय भले ही पर्यटन सीजन पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण पहाड़ों की ठंडी आबोहवा में सुकून पाने के लिए सैलानियों की आमद लगातार बढ़ रही है। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। 

 गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना

होटल व्यवसायियों, रेस्तरां संचालकों और अन्य पर्यटन आधारित व्यावसायियों की आय में इजाफा हो रहा है। घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग और झील के आसपास के व्यवसायों से जुड़े लोग भी सैलानियों की आमद से खासे उत्साहित हैं। पर्यटक झील के किनारे बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। वहीं कई पर्यटक रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों राकेश कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार आदि का कहना है कि अगर पर्यटकों की आमद इसी तरह बनी रही तो इस साल का पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहेगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

खज्जियार में जाम की रही समस्या

गाड़ियां लेकर पहुंचे पर्यटकों को कुछ देर जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ा। जाम के कारण पर्यटक परेशान दिखे। करीब बीस मिनट के जाम के बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो गई।