पांव फिसलने के कारण सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत जनजातीय उपमंडल की दूरस्थ बडग़्रां पंचायत में स्कूली छात्रा की गहरी खाई में गिरने से दर्द...
खाई में गिरी स्कूली छात्रा की मौत
पांव फिसलने के कारण सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत
जनजातीय उपमंडल की दूरस्थ बडग़्रां पंचायत में स्कूली छात्रा की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान वर्षा पुत्री सुभाष कुमार वासी गांव भद्रा के तौर पर हुई है, जोकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार भद्रा गांव की वर्षा शुक्रवार सवेरे अपने घर से स्कूल के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बन्नी गांव के पास अचानक पांव फिसलने के कारण सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। वर्षा को खाई में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले किया
इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही वर्षा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को खाई से उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के बाद सिविल अस्पताल भरमौर ले गए। पुलिस ने सिविल अस्पताल भरमौर में घटना से जुडी कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही परिजनों के ब्यान दर्ज किए। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।