स्वास्थ्य खंड किहार के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुंगाला में 26 लोगों के टीबी जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। ट्रूनेट मशीन के जरिये इन लोगों की टीबी...
स्क्रीनिंग में 26 लोगों में दिखे टीबी के लक्षण
स्वास्थ्य खंड किहार के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुंगाला में 26 लोगों के टीबी जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। ट्रूनेट मशीन के जरिये इन लोगों की टीबी जांच की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी रोगियों का पता लगाने के लिए विशेष स्क्रीनिंग जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्र के 126 लोगों ने पोर्टेबल एक्सरे के जरिये टीबी से संबंधित जांच करवाई। इस दौरान 26 लोग ऐसे निकले, जिनमें टीबी से संभावित लक्षण पाए गए। इन लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरित पुरी ने बताया कि टीबी के छिपे हुए मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है। इसके लिए कुछ दिन पहले 100 दिन टीबी जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 44 छिपे हुए टीबी रोगियों की पहचान हुई। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें दुर्गम क्षेत्रों में जाकर स्क्रीनिंग करके छुपे हुए टीबी रोगियों का पता लगा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ उन सभी क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करवाएं, जहां पर टीबी से संभावित मरीजों के होने की संभावना अधिक है।