प्रदेशभर में प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर में चैत्र के पहले नवरात्र पर 5,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर से लेकर गर्भ गृह तक...
भलेई माता मंदिर में पहले नवरात्र पर 5,000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
प्रदेशभर में प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर में चैत्र के पहले नवरात्र पर 5,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर से लेकर गर्भ गृह तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर माता के भजनों से गूंज उठा। कई लोग जातर लेकर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करवाने के लिए भलेई माता के दरबार पहुंचे। वहीं कई लोग अपनी मन्नतें पूरी होने के बाद जातर लेकर आए। इसके चलते सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में जातर और मुंडन संस्कार का दौर चलता रहा। जबकि, जिले के विभिन्न इलाकों से लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ पुलिस जवानों की व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की भगदड़ न मचे, इसके लिए पुलिस जवान कतारों में श्रद्धालुओं को बारी-बारी से गर्भ गृह में दर्शन करने के लिए भेज रहे हैं। भलेई माता मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि नवरात्र पर मंदिर को फूल मालाओं और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भलई माता मंदर में नवरात्र के दौरान प्रदेशभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।