चम्बा के तेलका मे 1.50 करोड़ के ठगी मामले में एसआईटी की कार्रवाई, दस्तावेज और हार्ड डिस्क की जब्त चंबा के तेलका में एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ ठगी के...
चम्बा के तेलका मे 1.50 करोड़ के ठगी मामले में एसआईटी की कार्रवाई, दस्तावेज और हार्ड डिस्क की जब्त
चम्बा के तेलका मे 1.50 करोड़ के ठगी मामले में एसआईटी की कार्रवाई, दस्तावेज और हार्ड डिस्क की जब्त
चंबा के तेलका में एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम को गठित किया है। इसमें लोगों से 1.50 करोड़ रुपये ठगे जाने का आरोप है, और पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कंपनी के कार्यालय से दस्तावेज, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री की जब्ती की है।
साथ ही अब पुलिस टीम चिटफंड कंपनी में पैसे जमा करवाने वाले लोगों से भी पैसे जमा करवाने संबंधी दस्तावेज जैसे एफडी और आरडी के कागजात भी एकत्रित कर रहे हैं। ग्रामीण पवन, सुरेंद्र कुमार, हंसो, उतम, ठाकुर दास, राजमल, जगदीश चंद, शेर सिंह, शबीर, तेजू, दर्शन, अमर सिंह, निशा देवी, चमन, रेखा, सीता, चतरो, जालम, देवी, राजकुमार, दिनेश, संजय, बालक, सुरेश और तिलक राज आदि ने बताया कि तेलका में चिटफंड स्कैम का एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया था। एक निजी कंपनी पर आरोप है कि पैसे ठगने के लिए लोगों से लुभावने वायदे किए।
इसके अलावा, चिटफंड कंपनी में पैसे जमा करवाने वालों से भी जुटाए जा रहे हैं उनके दस्तावेज, जैसे कि एफडी और आरडी के कागजात। समाचार लेख में कई लोगों के नाम भी उल्लेख किए गए हैं, जो इस घोटाले के शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने लोगों से ब्याज देने का भी वायदा किया था, जिसकी दर 12 प्रतिशत बताई गई है।
इतना ही नहीं, जमा राशि पर ब्याज की दर 12 प्रतिशत देने का वायदा भी लोगों से किया गया। तेलका में पांच साल पहले निजी कंपनी की शाखा खोली गई थी। इसमें निवेशकों ने लगभग 1,50,33,500 रुपये पैसे जमा करवाए है। पैसा लौटाने के बाद कंपनी कर्मचारी क्षेत्र से रफूचक्कर हो गए।