तेलका के अठेड़ में ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में छह गांव

उपतहसील मुख्यालय तेलका के अठेड़ में बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने से छह गांवों में पिछले 72 घंटों से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। इसके चलते ग्...

तेलका के अठेड़ में ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में छह गांव

तेलका के अठेड़ में ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में छह गांव

उपतहसील मुख्यालय तेलका के अठेड़ में बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने से छह गांवों में पिछले 72 घंटों से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। इसके चलते ग्रामीणों को सर्द रातें दीये की रोशनी या अलाव के सहारे काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में बिजली बोर्ड के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीण मुकेश कुमार, पवन देवल, सुरेश कुमार, श्रीधर, करमो राम, छनु राम,रमेश कुमार, मनोज कुमार, चतरो राम व जोगिंद्र कुमार ने बताया कि गत 19 फरवरी को आसमानी बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर के जल जाने से अठेड़, हलेला, दियोल, कालीछंड, लाहरोता व कुंड आदि गांव में पिछले 72 घंटे से अंधेरे पसरा हुआ है।
उन्होंने साथ ही बताया कि यह ट्रांसफार्मर एक महीने में तीसरी बार खराब हुआ है। और हर बार ट्रांसफार्मर ठीक करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। ग्रामीणों ने अठेड़ में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर समस्या के स्थाई हल की मांग उठाई है। उधर, बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही 63 केवी की जगह 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। उधर, एसडीओ भलेई राकेश कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर मुरम्मत करने के बाद भी नही चला तो यहां नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।