एंबुलेंस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर

इस घटना में बाल-बाल बचे चालक-हेल्पर, घटना के समय एंबुलेंस के भीतर कोई भी मरीज मौजूद नहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर में स्वास्थ्य जांच शिविर से लौट रही...

एंबुलेंस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर

एंबुलेंस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर

इस घटना में बाल-बाल बचे चालक-हेल्पर, घटना के समय एंबुलेंस के भीतर कोई भी मरीज मौजूद नहीं

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में स्वास्थ्य जांच शिविर से लौट रही एंबुलेंस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। एंबुलेंस का चालक और हेल्पर इस घटना में बाल-बाल बचे। घटना के समय एंबुलेंस के भीतर कोई भी मरीज मौजूद नहीं था। स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेने के उपरांत चालक एंबुलेंस को धोने के लिए लाहल से पट्टी की तरफ जा रहा था। पट्टी नाला के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए। इससे एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एंबुलेंस में सवार कर्मचारी घायल होने से बाल-बाल बचे। एंबुलेंस के चालक दिनेश कुमार और हेल्पर सुनील कुमार ने बताया कि जब वे स्वास्थ्य जांच शिविर के बाद गाड़ी को धोने के लिए जा रहे थे तो उसी दौरान गाड़ी पर पत्थर गिर गए। पत्थर कब पहाड़ी से नीचे वाहन पर आ गिरे, इसको लेकर उन्हें भी कुछ पता नहीं लग पाया। घटना के बाद उन्होंने एंबुलेंस को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही अपने उच्चाधिकारी को इस घटना के बारे में अवगत करवाया