चार दिन से ब्लैक आउट, शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का हल डलहौजी उपमंडल की ग्राम पंचायत बाथरी व मलूडा के दस गांवों में पिछले चार दिन...
डलहौजी के दस गांव ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में
चार दिन से ब्लैक आउट, शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का हल
डलहौजी उपमंडल की ग्राम पंचायत बाथरी व मलूडा के दस गांवों में पिछले चार दिन से बिजली गुल होने से अंधेरा छाया हुआ है। बिजली गुल होने से जहां ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्य दिन के उजाले में निपटाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही बिजली न होने से नौनिहालों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बाथरी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद, मलूडा पंचायत के वार्ड मेंबर प्रवीण कुमार, देसराज, अजय कुमार, किशोरी लाल, सुभाष चंद, हंसराज व रमेश कुमार का कहना है कि मटियाना, कफला, ढंसर, डेब्बा, बरकेउ व सामरा आदि गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली न होने से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है।
बिजली न होने से नौनिहालों की वार्षिक परीक्षाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं
इन दिनों नौनिहालों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मगर बिजली न होने से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा शादियों व मुंडन समारोह के आयोजन निपटाने में मुश्किलें पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि बिजली गुल होने की शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन को दो टूक शब्दों में कहा है कि शनिवार तक बिजली आपूर्ति बहाल न होने की सूरत में वे आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगें।
अधिशाषी अभियंता के बोल
बिजली बोर्ड डलहौजी मंडल के अधिशाषी अभियंता पंकज राठौर का कहना है कि इस समस्या के हल हेतु नया ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के पहुंचते ही इसे बदलकर बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा।