भालू ने हमला कर भेड़पालक को किया घायल

उपमंडल की ग्राम पंचायत दयोल के भेड़पालक को चारागाह में भूरे भालू ने अपना निशाना बनाकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। भालू के हमले में घायल भेड़पालक की...

भालू ने हमला कर भेड़पालक को किया घायल

भालू ने हमला कर भेड़पालक को किया घायल

उपमंडल की ग्राम पंचायत दयोल के भेड़पालक को चारागाह में भूरे भालू ने अपना निशाना बनाकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। भालू के हमले में घायल भेड़पालक की पहचान जय सिंह वासी गांव बरिंगटी ग्राम पंचायत दयोल के तौर पर हुई है, जोकि पंचायत समिति भरमौर के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। भेड़पालक की टांगों में चोटें आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में उपचार के उपरांत घायल को टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत दयोल के प्रधान अनिल दत्त ने की है। जानकारी के अनुसार बरिंगटी गांव का भेडपालक जय सिंह अपने पशुधन के साथ कुलेठ पंचायत के गुवाड गांव से उपर के हिस्से में स्थित चारागाह में अपने डेरे के पास मौजूद था।

इस दौरान अचानक से भूरे भालू ने जय सिंह पर हमला बोल दिया। उन्होंने भालू का जमकर मुकाबला किया और वह उसके चुंगल से निकलने में भी सफल हो गए, लेकिन उनकी दोनों टांगों में चोटें आई। भेडपालक ने घटना की सूचना ग्राम पंचायत दयोल के प्रधान अनिल दत्त को दी। इस पर वह अन्य ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंच गए और निजी वाहन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा भेज दिया है। जहां घायल का उपचार चल रहा है।