कब्जा छुड़ाने गई टीम से अतिक्रमणकारी मारपीट को हुए उतारू

हाई प्रोफेइल ड्रामे के बाद आखिरकार संयुक्त टीम खाली हाथ ही वहां से पीछे लौट आई विकास खंड डलहौजी के तहत तेलका के मौड़ा गांव के लिए बने सार्वजनिक रास...

कब्जा छुड़ाने गई टीम से अतिक्रमणकारी मारपीट को हुए उतारू

कब्जा छुड़ाने गई टीम से अतिक्रमणकारी मारपीट को हुए उतारू

हाई प्रोफेइल ड्रामे के बाद आखिरकार संयुक्त टीम खाली हाथ ही वहां से पीछे लौट आई

विकास खंड डलहौजी के तहत तेलका के मौड़ा गांव के लिए बने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को तीन घंटे तक तनातनी का माहौल रहा। हालात ऐसे बने कि कब्जे को हटाने के लिए पहुंची संयुक्त टीम को अतिक्रमणकारी मारने पर ही उतारू हो गए। इस हाई प्रोफेइल ड्रामे के बाद आखिरकार संयुक्त टीम खाली हाथ ही वहां से पीछे लौट आई। खैर, अब राजस्व विभाग की ओर से रास्ते की तकसीम करने के बाद ही इस रास्ते को उखाड़ने की योजना दिख रही है। डलहौजी के अधीन आने वाली एक पंचायत में गांव को जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा सीढि़यां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से की। इसके बाद पंचायत की ओर से अतिक्रमणकारियों को तीन बार पंचायती राज अधिनियम के तहत तीन बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण स्वयं अपने स्तर पर हटाने के निर्देश जारी किए गए, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे हल्के में लिया। 

ASI अशोक कुमार के अनुसार अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने की बहसबाजी 

आखिरकार पंचायत प्रबंधन की ओर से उपमंडलाधिकारी सलूणी को इस बाबत अवगत करवाया गया। तदोपरांत, एसडीएम सलूणी के निर्देशानुसार पुलिस विभाग, राजस्व और पंचायत प्रतिनिधि को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर भेजा गया। सोमवार को अतिक्रमण हटाने को पहुंची टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने बहसबाजी की और इसके बाद वे गाली-गलौज करते हुए मारने पर ही उतारू हो गए। खैर, तीन घंटों तक चली इस बहसबाजी के बाद संयुक्त टीम खाली हाथ ही वापस लौट आई। ASI अशोक कुमार ने बताया कि गांव के रास्ते में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने बहसबाजी की है।

मौड़ा पंचायत प्रधान अशोक सूर्यांश ने बताया कि अतिक्रमणकारी गाली-गलौज करते हुए मारने पर हुए उतारू

मौड़ा पंचायत प्रधान अशोक सूर्यांश ने बताया कि गांव के रास्ते में अतिक्रमण हटाने को टीम पहुंची थी। अतिक्रमणकारियों ने उसके साथ बहसबाजी करते हुए गाली-गलौज करते हुए मारने पर उतारू हो गए। खैर, टीम वापस लौट आई है। पुलिस विभाग, पंचायत प्रतिनिधि और राजस्व विभाग की टीम ने इससे पूर्व मौड़ा पंचायत के अधीन आते तेलका मुख्य मार्ग से भद्रकाली मंदिर की सराय के रास्ते में हुए अतिक्रमण को भी हटवाकर रास्ता लोगों के लिए बहाल करवाया।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें