शहर में फिर बढ़ा लावारिस कुत्तों का खौफ, अब बच्चे को नोचा

बच्चे की टांग और बाजू में कुत्ते ने कर दिए जख्म  शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ने से लोग फिर से दहशत में आने लगे है। ये कुत्ते राह चलते ल...

शहर में फिर बढ़ा लावारिस कुत्तों का खौफ, अब बच्चे को नोचा

शहर में फिर बढ़ा लावारिस कुत्तों का खौफ, अब बच्चे को नोचा

बच्चे की टांग और बाजू में कुत्ते ने कर दिए जख्म 

शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ने से लोग फिर से दहशत में आने लगे है। ये कुत्ते राह चलते लोगों और छोटे बच्चों पर झपट रहे है और अपना शिकार बना रहे हैं। शहर में बुधवार दोपहर को एक लावारिस कुत्ते ने बच्चे पर झपट कर उसे लहूलुहान कर दिया। बच्चे की टांग और बाजू में कुत्ते ने जख्म कर दिए हैं। इसके बाद कश्मीरी मोहल्ला के लोगों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल से मिला और मोहल्लावासियों ने उन्हें लावारिस कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग भी उठाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी शहर के कई लोगों को लावारिस कुत्ते काट चुके हैं। अब बुधवार दोपहर को कुत्ते ने बच्चे को नोच दिया। इन कुत्तों के आतंक के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लोग बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लावारिस कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

डेढ़ महीना पहले 50 लोग बनाए थे शिकार

डेढ़ महीना पहले चंबा शहर में करीब 50 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद सभी ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई है, लेकिन अब दोबारा से कुत्ते के आतंक से शहर में डर का माहौल है। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया, ताकि कुत्ते को पकड़कर शहर से बाहर खदेड़ा जा सके। अधिकतर कुत्तों को टीका लगा दिया गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें