डलहौजी, खजियार और चंबा तक रेल पहुंचाने का मुद्दा संसद में उठा

रेलवे से जुड़ने पर न केवल पर्यटन में वृद्धि, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए साधन भी होंगे उपलब्ध विश्व ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल डलहौजी, ख...

डलहौजी, खजियार और चंबा तक रेल पहुंचाने का मुद्दा संसद में उठा

डलहौजी, खजियार और चंबा तक रेल पहुंचाने का मुद्दा संसद में उठा

रेलवे से जुड़ने पर न केवल पर्यटन में वृद्धि, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए साधन भी होंगे उपलब्ध

विश्व ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल डलहौजी, खज्जियार और चंबा तक रेललाइन बिछाने की मांग लोकसभा में भाजपा के चंबा-कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने उठाई। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष रेलवे मंत्री से आग्रह किया है कि आगामी रेल बजट में इसके लिए भी विशेष प्रावधान किया जाए। सांसद ने कहा कि जिला हजारों वर्षों का इतिहास सहेजने वाला चंबा रेललाइन से अछूता हैं। चंबा रुमाल, चप्पल और थाल जैसी विश्व प्रसिद्ध और संस्कृति को रेलवे से जोड़ने से यह क्षेत्र न केवल पर्यटन में वृद्धि, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए साधन उपलब्ध करेगा।

रेलवे मंत्री से आगामी बजट में चंबा तक रेल के प्रावधान की उठाई मांग

इसके अलावा रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान चंबा-कांगड़ा लोक सभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांगड़ा के अधीन आने वाले धार्मिक और पर्यटन स्थलों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल डलहौजी, खज्जियार और चंबा के ट्रेन से जुड़ने पर पर्यटन को पंख लगने के साथ लोगाें को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने रेलवे मंत्री से आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान करने की मांग उठाई है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें