आरोपी की पहचान बिक्रम सिंह निवासी गांव ठुकरेड़, डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई एंटी ह्यूमन ट्रैेफिकिंग विंग चंबा की टीम ने जिला म...
एंटी ह्यूमन ट्रैेफिकिंग विंग चंबा की टीम ने जिला मुख्यालय से प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट के साथ एक धरा
आरोपी की पहचान बिक्रम सिंह निवासी गांव ठुकरेड़, डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई
एंटी ह्यूमन ट्रैेफिकिंग विंग चंबा की टीम ने जिला मुख्यालय के साथ निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर दबिश देकर एक व्यक्ति से 50 प्रतिबंधित कैप्सूल और टैेबलेट पकड़े हैं।आरोपी की पहचान बिक्रम सिंह निवासी गांव ठुकरेड़, डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सदर थाना चंबा को सौंप दिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग चंबा की टीम ने मुख्य आरक्षी एवं प्रभारी परमेश शर्मा की अगुवाई में शनिवार देरशाम कसाकड़ा मोहल्ले में दबिश देकर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में बिक्रम सिंह को धरा। व्यक्ति के कब्जे से कुल 50 कैप्सूल और टेबलेट ट्रामाडोल, लारोजिपाम, इटिजोलम टेपेन्डाडोल के बरामद किए। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि एक व्यक्ति को 50 प्रतिबंधित कैप्सूल और टेबलेट के साथ दबोचा गया है।