भरमौर की तीन पंचायतें दो दिन से अंधेरे में

स्कूली विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करना हो रहा मुश्किल दो दिन पहले गुल हुई बिजली को बहाल नहीं करवा पाया बोर्ड जनजातीय क्षेत्र भरमौर...

भरमौर की तीन पंचायतें दो दिन से अंधेरे में

भरमौर की तीन पंचायतें दो दिन से अंधेरे में

स्कूली विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करना हो रहा मुश्किल दो दिन पहले गुल हुई बिजली को बहाल नहीं करवा पाया बोर्ड

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की तीन पंचायतों में रहने वाली 3500 आबादी दो दिन से अंधेरे में है। इन पंचायतों में बर्फबारी होने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो चुकी है।बिजली बोर्ड दो दिन में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं करवा पाया है। जनजातीय क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की ठंड में भी बिना बिजली रहना पड़ रहा है। रात के समय तापमान और भी नीचे गिर जाता है। ऐसी हाड़ कंपा देने वाली ठंड में इलेक्ट्रानिक उपकरणों का लोग इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। ऐसे में स्कूली विद्यार्थी रात को अंधेरे में पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र बिजली आपूर्ति मांग की है 

स्थानीय लोगों में हरीश कुमार, प्रताप चंद, रवि कुमार, टेक चंद, किशोर, हंसराज, सुरेंद्र और भाग चंद ने बताया कि ग्राम पंचायत कुगति, चौबिया और बड़ग्राम में दो दिन पहले बिजली की आपूर्ति हल्की बर्फबारी होने के कारण गुल हो गई थी। यह अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। इसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। कड़ाके की ठंड में बिना बिजली रहना ग्रामीणों के लिए मुश्किल है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करवाई जाए। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि बिजली कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हैं। जल्द आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी।