आज स्वास्थ्य खंड किहार में यूविन, आभा, एनसीडी आयुष्मान के संबंध में आशा वर्कर के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई

आज स्वास्थ्य खंड किहार में आशा वर्कर के साथ हेल्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें यूविन, आभा, एनसीडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड, ग...

आज स्वास्थ्य खंड किहार में यूविन, आभा, एनसीडी आयुष्मान के संबंध में आशा वर्कर के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई

आज स्वास्थ्य खंड किहार में यूविन, आभा, एनसीडी आयुष्मान के संबंध में आशा वर्कर के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई

आज स्वास्थ्य खंड किहार में आशा वर्कर के साथ हेल्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें यूविन, आभा, एनसीडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण ऑनलाइन करने के लिए कहा गया। आभा कार्ड , जिसे पहले हेल्थ आईडी कार्ड के नाम से जाना जाता था, एक डिजिटल कार्ड है जहाँ व्यक्ति अपने पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड रख और देख सकता है। इस रिकॉर्ड को वह सत्यापित डॉक्टर या अस्पतालों के साथ साझा भी कर सकता है

स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए डिजिटल हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड दोनों ही बड़ी पहल हैं। आयुष्मान कार्ड भारत के गरीब परिवारों की मदद करने पर केंद्रित है, ताकि उन्हें अच्छा इलाज मिल सके। डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड या आभा (ABHA) कार्ड हर भारतीय के लिए उपलब्ध है, जो चिकित्सा यात्रा को डिजिटल और आसान बनाने पर केंद्रित है।

यू विन हर तरह के टीके लेने वाले की जानकारी रखने का एकमात्र केंद्र

बच्चे या महिला के टीकाकरण कार्ड को संभालकर रखने का झंझट अब खत्म होगा। ये कोरोना वैक्सीनेशन की तरह हर तरह के टीके की जानकारी मोबाइल पर देगा। इस ऐप का प्रयोग हर गर्भवती महिला के पंजीकरण  टीकाकरण, प्रसव का पूरा रिकॉर्ड, नवजात को पंजीकरण, पैदा होने के समय और बाद के टीके का रिकॉर्ड रखने में होगा। 

 इसमें टीका लगवाने वालों की जानकारी के साथ अस्पताल, समय समेत सारी जानकारी बस एक क्लिक में मिलेगी। इससे ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र में डॉक्टरों को जच्चा बच्चा का सारा रिकॉर्ड भी तुरंत मिल जाएगा। इसमें सभी गर्भवती महिलाओं और डिलिवरी के बाद उनके ब्चचों का निशुल्क डिजिटल रजिस्ट्रेशन होगा। 

कहीं भी कभी लगवाइए वैक्सीन ऑनलाइन रहेगा सारा रिकॉर्ड

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी राज्यों और जिलों के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ये डेटाबेस मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरा टीका किसी अन्य अस्पताल में लगने में भी दिक्कत नहीं होगी। डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट भी ऑनलाइन होगा, ताकि जच्चा बच्चा को वैक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वैक्सीनेशन पूरा होने का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन कहीं भी कभी डाउनलोड किया जा सकेगा. इसे डिजिटल लॉकर यानी डिजिलॉकर में भी रख सकेंगे। इन सभी ऐपस पर आशा वर्कर से विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।