उटीप-सेरी से चंबा बस अड्डे के लिए 25 सवारियां लेकर सोमवार को रवाना हुई एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक को जब ब्रेक फेल होने का आभास हुआ तो...
चंबा में ब्रेक फेल होने के चलते पहाड़ी के साथ टकराई परिवहन निगम की बस
उटीप-सेरी से चंबा बस अड्डे के लिए 25 सवारियां लेकर सोमवार को रवाना हुई एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक को जब ब्रेक फेल होने का आभास हुआ तो उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ से टकरा कर बड़ा हादसा टाल दिया।
यदि चालक सूझबूझ नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस पहाड़ी से टकराने के बाद सवारियां घबरा गईं और चीखने हुए नीचे उतर गईं। चालक-परिचालक ने तुरंत एचआरटीसी प्रबंधन को सूचित कया। इसके बाद दूसरी बस भेजकर सवारियों को बस स्टैंड चंबा पहुंचाया गया।
परिवहन निगम के चंबा डिपो की बसों की हालत काफी खराब है। आए दिन किसी न किसी मोड़ पर बसें खराब हो रही हैं। सोमवार को चंबा-उटीप-सेरी रूट की बस सुबह करीब 8:00 बजे चंबा बस अड्डा के लिए 25 सवारियों को लेकर निकली थी। कठन्ना के पास चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रुकी। चालक ने बस को पहाड़ से टकरा दिया। इससे बस को तो नुकसान हुआ, लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। सवारियों में रोशन लाल, मनीष कुमार, हितेश कुमार, रमन कुमार, किरण कुमारी और तनीशा कुमारी ने कहा कि सरकारी बसों में सफर करने में अब भय लगने लगा है। बसें निर्धारित रूटों पर पहुंचने से पहले रास्ते में हांफ जाती हैं। लोगों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि अच्छी तरह से मरम्मत के बाद ही रूटों पर बसों को भेजा जाए।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने कहा कि बस में तकनीकी खराबी के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई। सवारियों की सुविधा के लिए दूसरी बस भेजकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है।