लचोड़ी से बिंदोखी तक 22 किलोमीटर सड़क का होगा विस्तारीकरण तेलका उपमंडल सलूणी के अधीन आने वाली 12 पंचायतों के किसानों-बागवानों और ग्रामीणों का सफर अ...
तेलका उपमंडल सलूणी की 12 पंचायतों के लोगों का सफर होगा सुगम
लचोड़ी से बिंदोखी तक 22 किलोमीटर सड़क का होगा विस्तारीकरण
तेलका उपमंडल सलूणी के अधीन आने वाली 12 पंचायतों के किसानों-बागवानों और ग्रामीणों का सफर अब सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों की मांग को देखते हुए लचोड़ी से बिंदोखी तक 22 किलोमीटर सड़क का 15.39 करोड़ रुपये में विस्तारीकरण करवाएगा। इसके तहत कार्य ठेकेदार को आवंटित कर दिया है। विभाग ने ठेकेदार को चेताया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभागीय कार्य मिलने के बाद ठेकेदार ने युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है।
विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद उक्त कार्य ठेकेदार को दिया सौंप
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत मौड़ा, सालवां, दरेकड़ी, बाड़का, भजौतरा, गुवालू, करवाल, सेरी, लिग्गा, सियुला और दड्डल समेत आस-पास की पंचायत के किसानों-बागवानों को अपनी सेब, आलू, मटर, मक्की और गेहूं की फसल को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतें ही पेश आती रही हैं। जिस वजह से ग्रामीण कई बार विभाग से लचौड़ी से बिंदोखी तक 22 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। आखिरकार विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद अब उक्त कार्य ठेकेदार को सौंप दिया गया है।
ग्रामीण बोले- लंबे समय से थे परेशान, अब मिलेगी राहत
ग्रामीण प्रकाश दत्त, अब्दुल फारूक, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, राहुल कुमार, बलवंत सिंह, जाॅन मोहम्मद और संतोष कुमार ने बताया कि यह मार्ग पहले काफी तंग है। इसके चलते सफर करना मुश्किल भरा हो जाता था। इतना ही नहीं, कई जगहों पर तो सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, इसका पता लगाना भी मुश्किल भरा रहता है। खैर, अब सड़क के विस्तारीकरण का कार्य आरंभ होने से आगामी दिनों में लोगों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने सड़क के विस्तारीकरण के बजट मुहैया करवा कर कार्य आरंभ करवाने पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी का आभार प्रकट किया। लोक निर्माण विभाग सलूणी के अधिशासी अभियंता कुमुद उपाध्याय का कहना है कि लचौड़ी से बिंदोखी मुख्य मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य विभाग की ओर से ठेकेदार को आवंटित करवा दिया गया है। कार्य युद्धस्तर पर जारी है।