सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण गांव तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना भी था नामुमकिन विकास खंड सलूणी की लनोट पंचायत के अल गांव में आग लग...
विकास खंड सलूणी की लनोट पंचायत में आग से मकान के दो कमरे, लकड़ी और पशुओं का चारा राख
सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण गांव तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना भी था नामुमकिन
विकास खंड सलूणी की लनोट पंचायत के अल गांव में आग लग गई। इस दाैरान मकान के दो कमरे, करीब 16 लकड़ी के नग और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। इससे प्रभावित को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण गांव तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाई। जानकारी के अनुसार जय सिंह पुत्र बबलू राम के घर पर बुधवार शाम करीब 5:15 बजे अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। परिवार ने खुद को बचाने के लिए बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मकान में लगी आग को देख गांव के लोग भी वहां पहुंच गए।
पंचायत के उप प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लगभग दो लाख से अधिक का हुआ नुकसान
लोगों ने बाल्टी सहित अन्य बर्तनों में पानी भरकर मकान में लगी आग पर फेंकना शुरू किया। इससे आग अन्य घरों में फैलने से तो रुक गई। लेकिन, मकान और अन्य सामान जल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पंचायत के उप प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रशासन की ओर से तहसीलदार भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेज दिया है और पुलिस और अग्निशमन को भी सूचित किया है।