आग की इस घटना में करीब चौदह लाख रूपए के नुकसान का आंकलन उपमंडल की ग्राम पंचायत डांड के हलूरी गांव में गत देर रात आग लगने से दो दुकानें जलकर र...
सलूणी में दो दुकानें जलकर हुई राख
आग की इस घटना में करीब चौदह लाख रूपए के नुकसान का आंकलन
उपमंडल की ग्राम पंचायत डांड के हलूरी गांव में गत देर रात आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट आंका गया है। आग की इस घटना में करीब चौदह लाख रूपए के नुकसान का आंकलन लगाया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डाल दी। प्रभावित परिवार को हल्का पटवारी के रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार हलूरी गांव में मनोज कुमार की दुकानों से आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। दुकान से आग की लपटे उठती देख मौके पर लोगों की भीड जुट गई। मगर आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दुकानों पर रखा सामान आग की भेंट चढ गया। इस घटना में दुकान के उपरी हिस्से में एक डबल बैड भी जल गया। ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया।
क्या बोले तहसीलदार
घटना की सूचना पाते ही किहार पुलिस थाना ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित दुकानदार के ब्यान दर्ज किए। दुकानदार की ओर से इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान होने की बात कही गई है। प्रभावित दुकानदार के ब्यान के आधार पर पुलिस ने रोजनामचे में रपट डाल दी है। तहसीलदार सलूणी अभिराय सिंह ठाकुर ने बताया कि हल्का पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित दुकानदारों को राहत राशि वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।